नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के बूटबेरिया पंचायत अन्तर्गत घटियारी गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर बुधवार को आमसभा हुई. आमसभा में बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मुरली यादव, महिला पर्यवेक्षिका नियोती दास और रेखा देवी, मुखिया लोबेश्वर मरांडी, पंचायत समिति सदस्य दिलीप मुर्मू मौजूद थे. बीडीओ ने आमसभा में मौजूद लोगों को विभागीय संकल्प पढ़कर सुनाया. आमसभा में नौ महिलाओं ने सेविका पद के लिए आवेदन किया. अंक प्रतिशत के आधार पर निरुदी सोरेन का चयन आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए किया गया. चयन के बाद बीडीओ ने निरुदी सोरेन को औपबंधिक चयन-पत्र सौंपा. मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें