नशामुक्ति के लिए जागरूक करने की ली शपथ

नशामुक्ति को लेकर इवनिंग कॉलेज में हुआ कार्यक्रम सहरसा . इवनिंग कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नशा मुक्ति अभियान का आयोजन गुरुवार को महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. मधुलता कुमारी की

By Dipankar Shriwastaw | July 12, 2025 6:14 PM
an image

नशामुक्ति को लेकर इवनिंग कॉलेज में हुआ कार्यक्रम सहरसा . इवनिंग कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नशा मुक्ति अभियान का आयोजन गुरुवार को महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. मधुलता कुमारी की अध्यक्षता में की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या ने कहा कि आज युवा नशा के जाल में फंसते जा रहे हैं. इससे मुक्ति के लिए इस तरह के अभियान से लोग जागरूक होंगे व इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में मादक द्रव्यों के सेवन को समाप्त करना है. आज नशे की लत में खतरनाक वृद्धि को देखने को मिल रही है. विशेष रूप से युवाओं को जागरूक करना आवश्यक है. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र-छात्राओं ने नशा से दूर रहने व लोगों को जागरूक करने की शपथ ली. मौके पर प्रो राजकुमार झा, प्रो अभिषेक वत्स, डॉ नवनीत, प्रो संजय वशिष्ठ, प्रो बच्चन कुमार झा, प्रो अवधेश कुमार झा, प्रो समेंद्र कुमार रमण, प्रो पंकज कुमार, प्रो गजेंद्र कुमार, सहायक अनिल कुमार, अनुज कुमार, अमर कुमार ठाकुर, सुनील कुमार, पिंकी कुमारी, अर्जुन भाई पटेल, गजेंद्र कुमार, विदेशी ठाकुर, लक्ष्मण यादव सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version