Patna News : 15 जून तक तैयार होगा कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल, रांची, नवादा, बिहाशरीफ से बिना पटना आये वाहन जा सकेंगे उत्तर बिहार

संवाददाता, पटना : पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर बन रहे छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्स्ट्रा डोज्ड केबल स्टे

By SANJAY KUMAR SING | May 20, 2025 1:54 AM
an image

संवाददाता, पटना : पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर बन रहे छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्स्ट्रा डोज्ड केबल स्टे पुल के निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पटना से राघोपुर की संपर्कता का कार्य 15 जून तक हर हाल में पूरा किया जाये. यह पुल कुल 9.76 किमी लंबा होगा, जिसमें लगभग 10 किमी का पहुंच पथ भी शामिल है. करीब 4,988 करोड़ रुपये निर्माणाधीन यह परियोजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है. इस पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी न सिर्फ कम होगी, बल्कि राघोपुर जैसे इलाके जो अब तक गंगा से कटे हुए थे, मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे. वहीं, रांची, नवादा, बिहाशरीफ से बिना पटना आये वाहन अब उत्तर बिहार की ओर जा सकेंगे.

हर ब्लॉक को सड़क संपर्क से जोड़ने के संकल्प की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : मंत्री

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version