संवाददाता, पटना : मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिरी नाले पर दो लेन सड़क का निर्माण कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूरा कराएं. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि बिहार कला महाविद्यालय की चहारदीवारी को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बुधवार को मंदिरी नाले पर सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिहार कला महाविद्यालय के पास पहुंच कर निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बांसघाट स्थित काली मंदिर और आयकर गोलंबर के पास पहुंच कर निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया. मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को मंदिरी नाले पर सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति और अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह सड़क नेहरू पथ (बेली रोड) से जेपी गंगापथ तक होगी. इसमें दानापुर-बांकीपुर पथ के बांसघाट से जेपी गंगापथ तक सड़क एलिवेटेड होगी.
संबंधित खबर
और खबरें