””””संस्कारहीन”””” और ””””गरीबों का अपमान करने वाला बयान दे रहे तेजस्वी मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. रविवार को कच्ची पक्की स्थित होटल में प्रेस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव को ””””संस्कारहीन”””” बताया और उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ””””आपत्तिजनक शब्दों”””” का प्रयोग करने का आरोप लगाया.नित्यानंद राय ने कहा,यह अपमान प्रधानमंत्री जी का नहीं, बल्कि देश और बिहार के गरीबों का है.यही नहीं उन्होंने राजद और लालू प्रसाद यादव पर गरीबों पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी ””””आह”””” अभी खत्म भी नहीं हुई है और तेजस्वी यादव ने गरीबों की एक और आह ले ली है.केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, गरीबों की आह से कोई बच नहीं पाया है, तेजस्वी भी नहीं बचेंगे.उन्होंने दावा किया कि इस घटना से तेजस्वी यादव का राजनीतिक करियर समाप्त हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ””””गरीबों का मसीहा”””” बताया और तेजस्वी यादव के बयानों की कड़ी निंदा की.तेजस्वी यादव का बयान महागठबंधन के टेंशन से पेंशन बढ़ाया गया है के सवाल पर कहा कि सच तो यह है कि तेजस्वी पेंशन बढ़ने से टेंशन में चले गए है.पीएम नरेंद्र के नेतृत्व में 11 साल में हुए काम काज की चर्चा करते हुए कहा कि देश में 28 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए है. पीएम 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना पूरा करने में जुटे है. मौके पर पूर्वी के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, औराई विधायक रामसूरत राय, भाजपा नेत्री ममता रानी, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव, देवांशु किशोर,मुकेश शर्मा,मनोज तिवारी ,अशोक झा,सुरेश कुमार, डाॅ साकेत शुभम ठाकुर, संजय कुमार, प्रीतम ठाकुर, रवि गुप्ता,दीपक शर्मा,रंजन ओझा ,अरविंद सिंह, डाॅ अशोक शर्मा आदि मौजूद थे. बॉक्स लालू जी, बच्चों को संस्कार दीजिए केंद्रीय राज्य मंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने बच्चों को संस्कार देना चाहिए. अनाप – शनाप बोलने से राजनीति नहीं चलने वाला है. यह दौर खत्म हो गया है. अब ज्ञान और विज्ञान का समय चल रहा है. एक पेड़ मां के नाम पीएम का राष्ट्र व्यापी अभियान रामदयालु सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पौधा लगाया.उन्होने सभी से अपील भी की सभी लोगों को एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें