फिट इंडिया अभियान के तहत जीएनएसयू में आयोजित हुई साइकिल रैली

एनसीसी कैडेट व एनएसएस के स्वयंसेवकों की रही भागीदारी फोटो- साइकिल रैली में एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) में

By ANURAG SHARAN | May 4, 2025 5:20 PM
an image

एनसीसी कैडेट व एनएसएस के स्वयंसेवकों की रही भागीदारी फोटो- साइकिल रैली में एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) में रविवार को फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गयी. यह आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एनसीसी व एनएसएस की ओर से किया गया. रैली की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर से हुई, जिसका नेतृत्व एनसीसी समन्वयक लेफ्टिनेंट डॉ मयंक कुमार राय व जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने किया. एनसीसी कैडेट्स ने पूरे जोश के साथ रैली में भाग लिया और समाज को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया. रैली का संचालन एनसीसी प्रशिक्षक रौशन सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर पुरुषोत्तम व अंडर ऑफिसर सुमंत के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक हुआ. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 29 अगस्त 2019 को फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य है नागरिकों को नियमित व्यायाम, योग, साइकिलिंग जैसी शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करना ताकि उनकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आ सके. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना की और छात्रों से अपील की कि वे इस आंदोलन को गांव-गांव और गली-गली तक पहुंचाएं. साथ ही कहा कि देश को फिट बनाना सिर्फ सरकारी नारा नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है. जीएनएसयू के छात्रों ने साइकिल रैली के जरिये यह दिखाया कि युवा अगर ठान लें तो बड़ी से बड़ी मुहिम को जन आंदोलन बना सकते हैं. ऐसी गतिविधियां न सिर्फ स्वास्थ्य, बल्कि सामाजिक चेतना के लिए भी जरूरी हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version