फसलें रौंदी, मुर्गी फार्म और झोपड़ी क्षतिग्रस्त किया

कोडरमा बाजार. हाथियों का झुंड जिले के विभिन्न प्रखंडों में पिछले एक माह से उत्पात मच रहा है़ ताजा मामला कोडरमा प्रखंड के पत्थलडीहा का है़ यहां हाथियों के झुंड

By PRAVEEN | April 10, 2025 9:32 PM
an image

कोडरमा बाजार. हाथियों का झुंड जिले के विभिन्न प्रखंडों में पिछले एक माह से उत्पात मच रहा है़ ताजा मामला कोडरमा प्रखंड के पत्थलडीहा का है़ यहां हाथियों के झुंड ने बुधवार देर रात को इमामन हुसैन के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया़ साथ ही कटहल के कई पेड़ों को तहस-नहस कर दिया़ एक मुर्गा फार्म को क्षतिग्रस्त कर दिया़ हाथियों ने पारो दास व कैला दास की झोपड़ी तथा खेतों में लगी प्याज व गेहूं की फसल को भी नष्ट कर दिया़ पारो दास ने बताया कि मैं किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी और पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी़ भाजपा नेता विजय सिंह और कांग्रेस नेता प्रकाश रजक ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया. दोनों नेताओं ने वन विभाग और उपायुक्त से गरीब किसानों को मुआवजा देने की मांग की है़ उन्होंने कहा है कि पिछले एक सप्ताह से इलाके में हाथियों का आगमन हो रहा है़ ये फसलों को नष्ट कर रहे हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है़ वन विभाग जल्द से जल्द हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का उपाय करे.

इमामन हुसैन को तीन लाख का नुकसान

कोडरमा थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा में हाथियों के झुंड ने इमामन हुसैन को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है़ इसको लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन भी दिया है़ पीड़ित के अनुसार हाथियों ने घर में रखे एक क्विंटल चावल, 60 किलो सरसों, बैटरी व इन्वर्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया़ इससे उन्हें तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है़

हाथियों के झुंड ने फसलों को रौंदा, क्षेत्र में दहशत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version