पिकअप के धक्के से बाइक चालक जख्मी, रेफर

अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य पथ पर छतहारा मोड़ के समीप पिकअप के धक्के से बाइक चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अमरपुर अस्पताल में

By SHUBHASH BAIDYA | July 17, 2025 9:01 PM
an image

अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य पथ पर छतहारा मोड़ के समीप पिकअप के धक्के से बाइक चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अमरपुर अस्पताल में दिया. एंबुलेंस से जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ ज्योति भारती ने जख्मी बांका विजय नगर निवासी अभय कुमार (35) का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी का भाई कुंदन कुमार ने बताया कि गुरूवार की संध्या अभय अमरपुर से बाइक लेकर अपने घर जा रहा था. थोड़ी देर के बाद सूचना मिली कि पिकअप के धक्के से उनका भाई जख्मी हो गया है. अभी जख्मी की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version