पिकअप वैन की टक्कर से मारूति में सवार तीन लोग घायल

कोचाधामन. प्रखंड के मस्तान चौक-बरबट्टा सड़क पर मस्जिद गढ़ के समीप पिकअप वैन और मारुति कार में हुई टक्कर से कार में सवार तीन लोग जख्मी हो गये. घटना की

By AWADHESH KUMAR | May 28, 2025 6:29 PM
an image

कोचाधामन. प्रखंड के मस्तान चौक-बरबट्टा सड़क पर मस्जिद गढ़ के समीप पिकअप वैन और मारुति कार में हुई टक्कर से कार में सवार तीन लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार यादव सदल बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए किशनगंज भेज दिया. सभी घायल सोंथा का रहने वाला बताया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version