– बीडीओ व सीओ ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन, 12 संकुलों के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग फोटो – 11 कैप्सन – दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते विधायक सरायगढ़ बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय, भपटियाही में सोमवार को प्रखंड स्तरीय मसाल कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव, डॉ उपेंद्र कुमार तथा शिक्षक सूर्यनारायण यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया. इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड के 12 संकुलों से चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता 14 वर्ष से कम एवं 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में आयोजित की गई, जिसमें एथलेटिक्स और वॉलीबॉल प्रमुख खेल रहे. प्रतियोगिता के तहत 60 मीटर, 100 मीटर और 600 मीटर दौड़ की स्पर्धाएं कराई गईं. प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव ने बताया कि खेलकूद कार्यक्रम के अगले चरण में मंगलवार को कबड्डी और साइक्लिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि मसाल कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ रही है, जो सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत जरूरी है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सदानंद कुमार, बलराम कुमार, सुजीत कुमार, राजेंद्र साह, प्रमोद कुमार, वसुंधरा यादव, दिलीप कुमार, रामकृष्ण ठाकुर, मोहन पाठक, ब्रह्मानंद मंडल सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें