प्रतिनिधि, कर्रा. प्रखंड के चोलवा पतरा जम्हार में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन झारखंड मुक्ति मोर्चा कर्रा ने किया. समारोह में छह पंचायतों के सभी ग्राम मौजा से महिला-पुरुष शामिल हुए. मुख्य अतिथि तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने सभी ग्रामीणों को सरहुल की शुभकामनायें दी. कहा कि सरहुल प्रकृति को सुरक्षित रखने का संदेश देता है. प्रकृति को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. जल, जंगल और जमीन को बचाने में सभी को योगदान देना जरूरी है. उन्होंने भाईचारा के साथ सरहुल सहित अन्य त्योहार को मनाने की अपील की. कहा कि आदिवासियों के लिए सरहुल मुख्य पर्व है. हम सभी को इसे बेहतर तरीके से मनाना चाहिए और प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए. इससे पहले समारोह की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में पूजा-अर्चना कर की गयी. समारोह में सभी पाहन, ग्राम प्रधान, धोती-गंजी, गमछा आदि देकर सम्मानित किया गया. संचालन राहुल केसरी ने किया. मौके पर उड़िकेल मुखिया क्षेत्री हेमरोम, मार्शल होरो, लछुवा लोहरा, पूनम बारला, सुनीता चोचा, केलेमेसिया ओड़या, शंभु शर्मा, रोशन उरांव, बीजू सोनी, संजय मुंडा, सहदेव भेंगरा, बाका लकड़ा, खेदन लकड़ा, जोहान आइंद, भोला साहू, शंकर साहू, राजू उरांव, बिरसा मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें