पशु क्रूरता निवारण पर कार्यशाला

प्रतिनिधि, खूंटी. समाहरणालय सभागार में बुधवार को एकदिवसीय पशु क्रूरता निवारण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की शुरुआत डीडीसी श्याम नारायण राम ने की. कार्यशाला में पशुओं के प्रति

By YOGENDRA GUPTA | March 12, 2025 5:32 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी.

समाहरणालय सभागार में बुधवार को एकदिवसीय पशु क्रूरता निवारण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की शुरुआत डीडीसी श्याम नारायण राम ने की. कार्यशाला में पशुओं के प्रति क्रूरता रोकने, पशु कल्याण अधिनियम, जागरूकता अभियानों और संबंधित कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यशाला में विशेषज्ञों ने क्रुएल्टी एक्ट 1960, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के तहत किये जाने वाले कार्य, राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड झारखंड के तहत किए जानेवाले कार्यों व उत्तरदायित्व से विस्तार से अवगत कराया गया. उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने कहा कि पशु क्रूरता न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह सामाजिक नैतिकता का भी विषय है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों से इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की अपील की. बैठक के बाद अधिकारियों ने उपायुक्त लोकेश मिश्र से मुलाकात की. उन्हें समाहरणालय परिसर में बर्ड्स होम और ड्रिंकर फीडर लगाने की जानकारी दी. मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, विभिन्न संगठनों सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version