पटरी के किनारे दो बच्चियों को रख मां ने की आत्महत्या

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज नया शिवनगर तथा निमतिता पूर्वी रेलवे स्टेशन के समीप 24 वर्षीय जिसमीरा खातून नामक ने रेलवे पटरी के किनारे दो बच्चियों को रख ट्रेन से

By BIKASH JASWAL | April 4, 2025 6:42 PM
an image

फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज नया शिवनगर तथा निमतिता पूर्वी रेलवे स्टेशन के समीप 24 वर्षीय जिसमीरा खातून नामक ने रेलवे पटरी के किनारे दो बच्चियों को रख ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. लोगों ने बताया कि वह महिला अपनी दोनों बच्चियों को लेकर आई और देखते-देखते दोनों बच्चियों को रेलवे पटरी के किनारे रखकर ट्रेन के सामने कूद पड़ी. लोग कुछ समझ पाते इससे महिला की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद स्थानीय महिलाओं ने दोनों बच्चियों को वहां से उठाया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और समशेरगंज लिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक महिला काकड़ा मारी की रहने वाली थी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version