कुजू(रामगढ़). बाइक सवार अपराधियों ने कुजू मेन रोड निवासी कोयला कारोबारी अनिल केसरी(25, पिता-तापेश्वर केसरी उर्फ भोंदा केसरी) को गोली मार दी और फरार हो गये. गोली अनिल की कमर के नीचे लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. वारदात शाम 7:15 सात बजे कुजू ओपी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मछली मार्केट के निकट अनिल के ऑफिस में हुई है. आननफानन में स्थानीय लोग अनिल को रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल ले गये. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें