Ranchi News : नक्सली धमकी के बाद तीन परियोजना के कांटा घर बंद

डकरा. एनके एरिया के डकरा, केडीएच और पुरनाडीह कांटा घर बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद अचानक एक साथ बंद कर दिये गये. जानकारी मिली है कि तीनों कांटा

By YOGENDRA GUPTA | May 29, 2025 12:51 AM
feature

डकरा. एनके एरिया के डकरा, केडीएच और पुरनाडीह कांटा घर बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद अचानक एक साथ बंद कर दिये गये. जानकारी मिली है कि तीनों कांटा घर के कांटा बाबू एवं यहां से काम कर रहे लिफ्टरों को एक नक्सली संगठन द्वारा काम बंद करने की धमकी दी गयी है. कुछ लोगों को वाट्सऐप कॉल एवं एसएमएस कर काम बंद करने को कहा गया है. काम बंद नहीं करने के एवज में मरने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इस धमकी के बाद तीनों परियोजना के कांटा घर बंद कर दिये गये हैं. पुरनाडीह पिपरवार थाना क्षेत्र में आता है जबकि डकरा और केडीएच खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत है. इस संबंध में एनके एरिया के सुरक्षा अधिकारी नीतीश झा ने कहा कि वह एक सप्ताह से छुट्टी पर हैं, इसलिए उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. वहीं खलारी थाना के इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने कहा कि कांटा घर बंद करने की जानकारी मिली है. महाप्रबंधक से बात कर कहा गया है कि अधिकृत सूचना लिखित रूप में भेजें ताकि उसके आधार पर पुलिस छानबीन कर कार्रवाई कर सके. इधर, फिलहाल सभी जगहों पर कोयला लोड कर वजन कराने के लिए ट्रक और हाइवा जहां तहां-खड़े कर दिये गये हैं अौर चालक भयवश वाहन को छोड़कर चले गये हैं. स्क्रैप उठाव के साथ कांटा घर फिर चर्चा में केडीएच से एक बार फिर स्क्रैप उठाव शुरू हो गया है. बुधवार को दो ट्रक लगे थे. जिसमें से एक ट्रक का वजन होने के बाद वह निकल गया है. चर्चा है कि जब तक स्क्रैप उठाव का काम चलेगा, तब तक किसी न किसी रूप में कांटा घर सुर्खियों में रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version