रांची. पूर्व मध्य रेलवे के गया स्टेशन पर विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 25 नवंबर से छह जनवरी 2025 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पटना, झाझा, प्रधान खांटा, धनबाद होकर चलेगी. हैदराबाद-पटना स्पेशल 27 नवंबर से एक जनवरी 2025 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा, धनबाद, प्रधान खांटा, झाझा, पटना होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल 29 नवंबर से तीन जनवरी तक परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा, धनबाद, प्रधान खांटा, झाझा, पटना होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस छह जनवरी तक परिवर्तित मार्ग पटना, इस्लामपुर, पैमार, बंधुआ होकर चलेगी तथा इस ट्रेन का आंशिक प्रारंभ पटना स्टेशन से होगा. वहीं, हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस छह जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. आंशिक समापन पटना स्टेशन पर होगा.
संबंधित खबर
और खबरें