Ranchi News : टोल टैक्स वसूली के लिए नयी एजेंसी की तलाश
रांची. रांची-पलमा फोर लेन के लिए टैक्स वसूली को लेकर बने पतराचौली टोल प्लाजा के लिए नयी एजेंसी की तलाश हो रही है. एनएचएआइ की ओर से नयी एजेंसी की
By PRABHAT GOPAL JHA | May 13, 2025 12:30 AM
रांची. रांची-पलमा फोर लेन के लिए टैक्स वसूली को लेकर बने पतराचौली टोल प्लाजा के लिए नयी एजेंसी की तलाश हो रही है. एनएचएआइ की ओर से नयी एजेंसी की तलाश के लिए टेंडर जारी किया गया है. इसके पहले भी नयी एजेंसी की तलाश की पहल की गयी थी, लेकिन अभी तक एजेंसी नहीं मिली है. अभी फिर से निकाले गये टेंडर की समाप्ति तिथि 19 मई रखी गयी है. इस अवधि तक एजेंसियों के द्वारा टेंडर भरे जा सकेंगे.
तीन माह पहले हुई थी घटना
जानकारी के मुताबिक तीन माह पूर्व इस टोल प्लाजा के लिए लगा हाइ मास्ट लाइट का पोल ऑटो पर गिर गया था. इस घटना में मां -बेटी की मृत्यु हो गयी थी. इसके बाद मामले की जांच करायी गयी, तो पाया गया कि नट ढीला होने के कारण पोल गिर गया. इसे मॉनिटरिंग में चूक पाया गया. इसके बाद से एनएचएआइ की ओर से टैक्स वसूली करनेवाली एजेंसी को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है