रघुनाथगंज के एसपी ने समशेरगंज इलाके का लिया जायजा

फरक्का. विगत दिनों वक्फ कानून के विरोध में समशेरगंज थाना क्षेत्र के धुलियान, ठाकुर पाड़ा, घोष पाड़ा, जाफराबाद जैसे इलाके में दो समुदायों के बीच हुए झड़प हुई थी. पिता-पुत्र

By BIKASH JASWAL | April 29, 2025 5:51 PM
an image

फरक्का. विगत दिनों वक्फ कानून के विरोध में समशेरगंज थाना क्षेत्र के धुलियान, ठाकुर पाड़ा, घोष पाड़ा, जाफराबाद जैसे इलाके में दो समुदायों के बीच हुए झड़प हुई थी. पिता-पुत्र की हत्या के बाद राज्य प्रशासन ने बड़े बदलाव किये हैं. मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर एसपी व जंगीपुर एसपी के बदलाव किया गया. सोमवार की शाम रघुनाथगंज जिले का पदभार ग्रहण के बाद नवपदस्थापित एसपी अमित कुमार साव ने जिले के विभिन्न इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान फरक्का एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान, समशेरगंज के आइसी सुब्रत घोष ने एसपी के साथ आम लोगों के बीच सद्भावना व शांति बनाये रखने का संदेश देते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके साथ हर वक्त खड़ा है. एसपी अमित कुमार साव ने इस दौरान आम लोगों के घर-घर पहुंच कर लोगों की तकलीफ व शिकायतें सुनी. भरोसा दिया कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. सभी अमन चैन के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहें. दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version