फोटो 15, कैप्सन : रक्तदान करते आरएसीसी के प्रबंधक व अन्य बेतिया. रक्तदान महादान है. इसके द्वारा किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है. उक्त बाते भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक निरंजन कुमार पाण्डेय ने कही. वे बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रक्तदान आपातकालीन स्थिति में या किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकता है. नतीजतन हर एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करनी चाहिए. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पांडेय ने रक्तदान के लिए कई उदाहरण दिए और बैंक कर्मियों को प्रेरित किया. एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में 70 वां स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित उक्त शिविर में उन्होंने कहा कि रक्तदान कर दूसरे को नई जिंदगी देने के साथ-साथ स्वयं विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं. इस दौरान आरएसीसी के प्रबंधक केशव कुमार ने सबसे पहले अपना रक्तदान किया. उक्त अवसर पर रविकांत शर्मा, विजय कुमार, शैलेश जायसवाल्,ओम प्रकाश मिश्र, विजय कुमार, गौरव कुमार, अनिल कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें