रमजान आपसी भाईचारे का देता है संदेश

कलुआही. प्रखंड क्षेत्र स्थित हरिपुर क़ाज़ीटोल मदरसा के प्रांगण में रविवार को रमजान उल-मुबारक के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी समुदाय के लोग एवं जनप्रतिनिधियों

By SHAILENDRA KUMAR JHA | March 24, 2025 4:36 PM
an image

कलुआही. प्रखंड क्षेत्र स्थित हरिपुर क़ाज़ीटोल मदरसा के प्रांगण में रविवार को रमजान उल-मुबारक के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी समुदाय के लोग एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. रोज़ा इफ्तारी से पहले डा. शफी अहमद, अबु तालिब सहित कई लागों ने सभी रोजेदारों के साथ मिलकर अल्लाह तबारक व ताला की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन-चैन के लिए दुआ मांगी. इफ्तार पार्टी में सभी समाज के लोगों ने शिरकत की. मगरिब की अज़ान सुनकर सभी लोगों ने एक साथ रोज़ा इफ़्तार किया. वहीं आरिफ़ हुसैन, शकील अहमद, आरिज़ बशर, गुलज़ार अहमद ने बताया कि रमजान उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों एवं बरकतों से भरपूर है. जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है अल्लाह तबारक ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता करता है. पवित्र माह रमजान का पहला अशरा (बरकतों) का दूसरा अशरा 11वीं रमजान के 20 रमजान तक (मग फ़िरत) का तथा 21वीं रमजान से 30 रमजान तक (जहन्नुम से आजादी) का होता है. पूर्व विधायक भावना झा ने कहा कि पवित्र रमज़ान का महिना एक प्रशिक्षण का महीना है. जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है. इफ़्तार पार्टी में प्रमुख सज्जन सिंह, जीवछ यादव, राम इक़बाल, गुलजार अहमद, आरिफ हुसैन, अबु तालिब, डा. शफी अहमद वहबुल कमर, मो. इरफान आरिज बशर सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version