रोस्टर के लिए कुलपति ने अंगीभूत कॉलेज प्राचार्यों के साथ की बैठक

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में कुलपति प्रो. संजय कुमार ने सोमवार को सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य के साथ बैठक की. कॉलेजों में कार्यरत

By AMIT JHA | May 27, 2025 12:33 AM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में कुलपति प्रो. संजय कुमार ने सोमवार को सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य के साथ बैठक की. कॉलेजों में कार्यरत तृतीय श्रेणी के शिक्षकेत्तर कर्मियों के रोस्टर को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर भी बैठक में मौजुद थे. कुलपति ने कहा कि महाविद्यालयों द्वारा साल 2023 में विश्वविद्यालय को अपने-अपने कॉलेजों में कार्यरत तृतीय श्रेणी के शिक्षकेत्तर कर्मियों की सूची उपलब्ध करायी गयी थी. अब विभाग द्वारा दोबारा नयी सूची मांगी गयी है. ऐसे में सभी कॉलेज अपने यहां तृतीय श्रेणी के शिक्षकेत्तर कर्मियों के कुल स्वीकृत पद के साथ कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मियों की सूची तथा रिक्त पदों की सूची उपलब्ध करायेंगे. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा तृतीय श्रेणी के शिक्षकेत्तर कर्मियों का रोस्टर क्लीयरेंस करा कर विभाग को भेजा जायेगा. इस दौरान बताया गया कि साल 2023 के रिर्पोट के अनुसार एमयू के 17 अंगीभूत कॉलेजों में तृतीय वर्ग श्रेणी के शिक्षकेत्तर कर्मियों की कुल संख्या 388 है. जिसके विरूद्ध साल 2023 तक कुल कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मियों की संख्या 130 थी. जबकि कुल रिक्त पद की संख्या 258 थी. अब सभी कॉलेजों नयी सूची विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायेंगे. विदित हो कि एमयू के 17 अंगीभूत कॉलेजों में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग श्रेणी के कुल 199 कर्मी कार्यरत हैं. बैठक में पूर्व डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय, प्राचार्य प्रो. अजीत कुमार ठाकुर, प्रो. दिवाकर कुमार, प्रो. विनोद कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डा. अंशु कुमार राय, वित्त विभाग एसओ गुंजेश कुमार सिंह, डीएसडब्लूय कार्यालय कर्मी अवधेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version