सामान्य प्रसव से सदर अस्पताल के प्रति लोगों का बढ़ रहा भरोसा

प्रतिनिधि, किशनगंज. मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य किसी भी समाज की बुनियादी जरूरतों में से एक है. गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित और समय पर चिकित्सा सेवा मिलें, यह सुनिश्चित करना सरकार

By AWADHESH KUMAR | June 3, 2025 6:52 PM
an image

प्रतिनिधि, किशनगंज.

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि जनवरी 2025 से मई 2025 के बीच मातृ-शिशु अस्पताल में कुल 2621 बच्चों का जन्म हुआ, जो संस्थागत प्रसव की ओर बढ़ते रुझान और अस्पताल की बेहतर सेवाओं को दर्शाता है. महीनावार आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी में 669, फरवरी में 609, मार्च में 602,अप्रैल में 421 व मई में 320 बच्चों ने जन्म लिया. इससे पता चलता है कि अब लोग प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल काे पाथमिकता दे रहे हैं, जिससे मातृ और शिशु मृत्यु दर में भी गिरावट आ रही है.

सदर अस्पताल की महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शबनम यास्मीन ने बताया कि अस्पताल में प्रसव से जुड़ी सभी मूलभूत और विशेष सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं. डॉक्टरों, नर्सों और सहयोगी कर्मचारियों की टीम हर समय ड्यूटी पर रहती है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, जिससे गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है. यही कारण है कि अब महिलाएं अस्पताल में प्रसव को प्राथमिकता देने लगी हैं.

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा सुनिश्चित की गयी है. आशा कार्यकर्ता समय पर महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में मदद करती हैं, जिससे कई जिंदगियों को सुरक्षित किया जा सका है. प्रसव के बाद महिलाओं को परिवार नियोजन के उपायों के प्रति भी जागरूक किया जाता है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version