Samastipur News:अंगारघाट चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान से लाखों की चोरी

Samastipur News:उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगार चौक पर बेखौफ चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से करीब15 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली है. चोरों ने

By ABHAY KUMAR | May 27, 2025 6:10 PM
an image

Samastipur News:उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगार चौक पर बेखौफ चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से करीब15 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली है. चोरों ने दुकान के शटर को जक से उठाकर घटना काे अंजाम दिया है. घटना सोमवार की रात को होना बताया जा रहा है. सूचना पर दलसिंहसराय सर्किल इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद के अलावा अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी पुलिस के तकनीकी दल के साथ घटना स्थल का मुआयना किया है. घटना के सम्बंध में दुकानदार अविनाश सिन्हा उर्फ दीपू ने बताया कि दुकान प्रतिदिन की भांति सोमवार की देर शाम बंद किया था. इसके बाद जब मंगलवार की सुबह में दुकान खोलने आया तो चोरी की घटना का पता चला. उन्होंने कहा कि घटनास्थल को देखने से अनुमान लग रहा है कि चोरों ने मार्केट कम्प्लैक्स के पीछे का ग्रील का ताला खोलकर अंदर प्रवेश कर उनकी दुकान के साइड वाला शटर को जक से उठा कर चोरी की है. उन्होंने बताया कि इस घटना में 55 एनरॉयड मोबाइल फोन के अलावा 6 लैपटॉप व 2 कूलर के साथ ही 15 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली है. सामानों की कीमत करीब 15 लाख रुपये है. इधर इस घटना पर अंगार चौक के दुकानदारों ने बताया कि जिस तरह से इस भीषण चोरी का बेखौफ चोरों ने अंजाम दिया है इससे अन्य दुकान सहित बगल के मकान में स्थित भारतीय स्टेट बैंक व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की सुरक्षा पर सवालों के घेरे में आ गया है. हालांकि मामले में अंगारघाट एसएचओ ने आश्वासन देते हुए बोले की पुलिस मुस्तैदी से अनुसंधान में जुट गई है. जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version