Samastipur News:लाइसेंसी बंदूक से चली गोली से पुलिस इंस्पेक्टर की पुत्री जख्मी

Samastipur News: वारिसनगर : मथुरापुर थाना क्षेत्र के नूरगंज गांव में शुक्रवार की दोपहर एक लाइसेंसी बंदूक से निकली गोली से एक किशोरी घायल हो गई. घायल की पहचान मो.

By ABHAY KUMAR | May 16, 2025 6:07 PM
an image

Samastipur News: वारिसनगर : मथुरापुर थाना क्षेत्र के नूरगंज गांव में शुक्रवार की दोपहर एक लाइसेंसी बंदूक से निकली गोली से एक किशोरी घायल हो गई. घायल की पहचान मो. इकबाल खान की 12 वर्षीय पुत्री आयात प्रवीण के रूप में हुई है. घायल के पिता फिलहाल कटिहार जिले में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर हैं. युवती अपने ननिहाल आयी हुई थी. घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार पंद्रह दिन पूर्व नूरगंज निवासी बादशाह खान उर्फ मुन्ना खां के द्वारा बलपूर्वक नूरगंज गांव में कब्रिस्तान की बाउंड्री तोड़ दिया गया था. इसी बात को लेकर गांव के लोगों में बादशाह खान के प्रति नाराजगी चल रही थी.

– दो पक्षों के विवाद में नाना से नानी छीन रही थी बंदूक

ग्रामीणों ने इस संबंध में मथुरापुर थाना को आवेदन भी दिया था. उसके बाद भी बादशाह खान किसी भी ग्रामीणों की बात नहीं मान रहे थे. बीते दिन गुरुवार को नूरगंज निवासी इजहार खान के साथ बादशाह खान एवं उनके परिजन के द्वारा मारपीट की गयी. इस मामले को लेकर इजहार अहमद खां ने मथुरापुर थाना में आवेदन दिया था. आज जैसे ही लोग नूरगंज मस्जिद से जुमा की नमाज पढ़कर निकले ही थे कि इस मुद्दे पर बात बढ़ गई. इतने में बादशाह खान ने अपने पुत्र अल्तमस एवं दामाद आदिल खान उर्स मार्शल को कहा कि जाओ अपना लाइसेंसी बंदूक लेकर आओ. दोनों दौड़ कर घर गया और बंदूक ले आया. इसी बीच बादशाह खान की भाभी बंदूक छीनने लगी. बंदूक छीनने के क्रम में बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई.

– डीएसपी सहित दो थाने की पुलिस पहुंची घटनास्थल

गोली दूसरे को नहीं बल्कि उनकी ही नतनी आयत प्रवीण की जांघ में लग गई. घायल युवती का उपचार आदर्श नगर स्थित कृष्ण हॉस्पिटल में चल रहा है. जहां डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है. ग्रामीण बताते हैं कि बादशाह खान लाइसेंसी बंदूक का गलत इस्तेमाल करते हैं. लोगों को अक्सर गोली मारने की धमकी भी दिया करते हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी टू विजय महतो, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार एवं 112 की टीम मौके पर पहुंच कर अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर रहे हैं. इस संदर्भ में डीएसपी श्री महतो ने बताया कि इस मामले में बादशाह खान उर्फ मुन्ना खान को घर में ही एक कमरे में बंद कर रखा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में और भी कोई दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version