Samastipur News:मोहिद्दीनगर सहित सात स्टेशनों के लिए टिकट बुकिंग एजेंट का होगा चयन

Samastipur News:समस्तीपुर : सोनपुर मंडल के मोहिउद्दीनगर सहित 7 रेलवे स्टेशनों पर अब टिकट बुकिंग एजेंट अनारक्षित टिकट बनायेंगे. टिकट बुकिंग एजेंट बहाली के लिए मंडल ने चयन प्रक्रिया

By Ankur kumar | May 16, 2025 7:43 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : सोनपुर मंडल के मोहिउद्दीनगर सहित 7 रेलवे स्टेशनों पर अब टिकट बुकिंग एजेंट अनारक्षित टिकट बनायेंगे. टिकट बुकिंग एजेंट बहाली के लिए मंडल ने चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. टिकट बनाने के एवज में कमीशन मिलेगा. मोहिद्दीनगर, नारायणपुर अनंत, चक मकरंद, वैशाली, अक्षय वट राय नगर, कुढ़नी और भरपूर पहलेजा घाट के लिए टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किए जायेंगे. एजेंट को अनारक्षित(जेनरल) टिकट बनाने के एवज में कमीशन मिलेगा. एक से 20 हजार रुपए तक की आरक्षित टिकट बिक्री पर 25 प्रतिशत से कम, 20001 से 1 लाख की बिक्री पर 15 प्रतिशत, एक लाख से अधिक टिकट बिक्री पर चार प्रतिशत कमीशन राशि मिलेगी. स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्ति की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है. नियुक्ति के लिए आवेदन पंजीकृत डाक, कोरियर, साधारण डाक या हाथों हाथ अंतिम तिथि तक जमा किया जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version