Samastipur News:मूसलाधार बारिश में डूबा हजारों हेक्टेयर में लगा गेहूं, फसल की बरबादी देख किसानों के बह रहे आंसू
Samastipur News: बिथान. प्रखंड क्षेत्र में बीते बुधवार और गुरुवार को आए भीषण आंधी-तूफान और भारी वर्षापात ने किसानों पर कहर बरपाया है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण खेतों में
By PREM KUMAR | April 13, 2025 11:35 PM
Samastipur News: बिथान. प्रखंड क्षेत्र में बीते बुधवार और गुरुवार को आए भीषण आंधी-तूफान और भारी वर्षापात ने किसानों पर कहर बरपाया है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण खेतों में लहलहा रही गेहूं, मूंग और मक्का जैसी प्रमुख फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. अचानक आई इस विपदा से किसान गहरे सदमे में हैं और अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद होते देख चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि बारिश असमय होती है. यही बारिश अगर रबी फसल बोआई के बाद हुई होती तो किसानों के लाखों रुपये बच जाते. लेकिन फसल तैयार होने के बाद मूसलाधार बारिश से गेहूं की कटी फसल खेतों में तैरने लगी. बारिश देख किसान माथा पीटने लगे. अब गेहूं की फसल किसी काम का नहीं रह गयी है. खेतों में ही गेहूं की बालियों में पड़े दानों में अंकुरण होने का खतरा बढ़ गया है. फसल की स्थिति देख किसानों के आंसू टपक रहे हैं. उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है.
मूसलाधार बारिश ने उनके सारे सपनों पर पानी फेर दिया
आंधी-पानी से गेहूं व मक्का फसल को भारी क्षति
इस अप्रत्याशित मौसम के कारण हुए व्यापक फसल नुकसान ने किसानों की आर्थिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. उनकी साल भर की आय का मुख्य स्रोत यही फसलें थीं, जिनके नष्ट होने से उनके सामने जीविका का संकट उत्पन्न हो गया है. किसानों को अब अपने परिवार का भरण-पोषण करने और आगे की खेती के लिए पूंजी जुटाने की चिंता सता रही है.
मुश्किल घड़ी में सरकार की मदद की सख्त जरूरत
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को अविलंब प्रभावित क्षेत्रों में फसल नुकसान का सर्वेक्षण कराना चाहिए और किसानों को उचित मुआवजा एवं फसल सहायता राशि प्रदान करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को इस मुश्किल घड़ी में सरकार की मदद की सख्त जरूरत है ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को कुछ हद तक सुधार सकें और दोबारा खेती करने के लिए प्रोत्साहित हो सकें.
मुख्य बातें:
भीषण आंधी-तूफान और भारी वर्षा के कारण बिथान प्रखंड में गेहूं, मूंग और मक्का की फसलों को भारी क्षति पहुंची है.
पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार ने सरकार से तत्काल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा और फसल सहायता राशि देने की मांग की है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है