Samastipur News:रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना में डायल 112 पर तैनात दरोगा रामयश राय का पैसा मांगने का एक ऑडिओ वायरल होने के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने निलंबित कर दिया है.

By Ankur kumar | May 16, 2025 6:44 PM
an image

Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना में डायल 112 पर तैनात दरोगा रामयश राय का पैसा मांगने का एक ऑडिओ वायरल होने के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने निलंबित कर दिया है. थाना क्षेत्र के मधेपुर के एक केस में नाम हटाने के लिए रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था. जांच के बाद एसपी ने कार्रवाई की है. वायरल ऑडियो में ढेपुरा गांव के एक युवक अपने परिवार के खिलाफ दर्ज केस के संबंध में दरोगा से मोबाइल पर बात कर रहा है. युवक ने 3 हजार रुपए देने की बात कही. इस पर दरोगा रामयश राय ने कहा कि तीन हजार में काम नहीं होगा. चार नाम हटाना है तो कम से कम 40 हजार रुपए देने होंगे. जिसकी रिकॉडिंग कर ली. ऑडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले की जांच एसडीपीओ दलसिंहसराय को सौंपी. जहां जांच में आरोप सही पाये जाने पर गुरुवार देर रात 10:45 बजे दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र समस्तीपुर निर्धारित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version