खूंटी. ईद, सरहुल और रामनवमी त्योहार को लेकर शनिवार को अड़की थाना परिसर में बीडीओ गणेश महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सभी ने शांतिपूर्ण तरीके
By CHANDAN KUMAR | March 29, 2025 5:42 PM
खूंटी.
ईद, सरहुल और रामनवमी त्योहार को लेकर शनिवार को अड़की थाना परिसर में बीडीओ गणेश महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से सभी त्योहार मनाने का निर्णय लिया. बीडीओ ने कहा कि सभी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनायें. शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने रामनवमी जुलूस समय पर निकलाने और समाप्त करने तथा निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालने के लिए कहा. वहीं असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान देने और किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा. मौके पर प्रमुख कृष्ण सिंह मुंडा, प्रोविजनल डीएसपी रामप्रवेश कुमार, इंस्पेक्टर किशुन दास, थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी, अनुप कुमार साहू, संजय मुंडा, मोती पातर, नीरज सिंह, गौरांग सिंह मुंडा, अजय साहू, कयूम अंसारी, एसआई मनीष कुमार, रोशन खाखा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है