सड़क मरम्मत में लगी तीन मशीनों में लगायी आग खूंटी/तोरपा. तोरपा थाना क्षेत्र के केतारी मोड़ से सोनपुरगढ़ जाने वाले रास्ते में बुधवार की देर रात अपराधियों ने सड़क मरम्मत कार्य में लगे तीन वाहनों में आग लगा दी. इससे पेवर मशीन, सोइल कांपेक्टर और टेंडम मशीन जल गयी. घटना में सोइल कांपेक्टर मशीन पूरी तरह से जल गयी. जबकि दो मशीनों को हल्का नुकसान पहुंचा है. घटना बुधवार रात लगभग दो बजे की बतायी जा रही है. वाहन में आग लगने के बाद पास में स्थित एक घर के लोग बाहर निकले, लेकिन डर से कुछ नहीं किया. वहीं, सुबह लगभग चार बजे इसकी जानकारी निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी के अधिकारियों को हुई. घटना की सूचना पाकर एसपी अमन कुमार सहित मुरहू और तोरपा की पुलिस मौके पर पहुंची. केतारी मोड़ से सोनपुरगढ़ तक लगभग 11 किलोमीटर तक शिव कुमार साहू कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से सड़क मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. गुरुवार से पीचिंग का काम होना था. इसे लेकर बुधवार को तीनों मशीन को लाया गया था. घटनास्थल खूंटी-तोरपा रोड से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर है. एसपी अमन कुमार ने कहा कि पीएलएफआइ के पुराने कैडर और स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें