Seraikela Kharsawan News : डीसी ने की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक
सरायकेला. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई. बैठक में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार ने कहा कि जिला में
By AKASH | June 7, 2025 12:42 AM
सरायकेला.
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई. बैठक में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार ने कहा कि जिला में सड़क दुर्घटना 15, वज्रपात के 2, पानी में डूबने से 5, अतिवृष्टि से 37 व अग्निकांड के 1 मामले के कुल 61 आवेदन प्राप्त हुए हैं. बैठक में सभी वैध आवेदनों का सत्यापन 15 दिनों के अंदर पूरा करते हुए अनुदान राशि प्रभावित परिवार को देने का निर्देश दिया. मौके पर मुकेश लुणायत, आशीष अग्रवाल, जयवर्धन कुमार, निवेदिता नियती, विकास कुमार सहित सभी अंचल के पदाधिकारी उपस्थित थे.
यशपुर गांव में रिक्त है ग्राम प्रधान का पद, चयन कराएं
सरायकेला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है