Seraikela News : ठनका से बिहार के बच्चे की चांडिल में मौत

जमशेदपुर/चांडिल. सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड मुख्यालय स्थित काटिया स्टेडियम में रविवार देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक अनमोल सिंह की मौत हो गयी. अनमोल

By AKASH | May 12, 2025 10:37 PM
an image

जमशेदपुर/चांडिल.

कोच प्रमोद कुमार के अनुसार, बच्चे पिच और मैदान को ठीक कर रहे थे. इसी दौरान अनमोल थोड़ी दूरी पर खड़ा होकर मोबाइल फोन पर कुछ देख रहा था. तभी अचानक आसमान से बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया. घटना के बाद अनमोल को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. अनमोल के पिता अमरजीत सिंह को घटना की सूचना मिलने के बाद वे नालंदा से जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने इस संबंध में पुलिस को बयान दिया, जिसके आधार पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

सोमवार को होना था मैच, रविवार रात को चल रही थी पिच की रोलिंग

रविवार की रात स्टेडियम में सोमवार सुबह होने वाले मैच की तैयारी के तहत पिच पर रोलिंग का काम चल रहा था. बाकी बच्चे रोलिंग कर रहे थे और उनके पास मोबाइल भी था. अनमोल सिंह वहीं पास में खड़ा था. अचानक तेज बिजली चमकी और देखते ही देखते ठनका गिरा, जिससे अनमोल चपेट में आ गया. वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया. कुछ देर में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सिदगोड़ा के प्रमोद कुमार चला रहे थे ट्रेनिंग सेंटर

काटिया स्टेडियम में चल रही क्रिकेट ट्रेनिंग अकादमी को सिदगोड़ा निवासी प्रमोद कुमार संचालित कर रहे थे. उन्होंने वर्ष 2022 में चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्टेडियम में क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र खोलने की अनुमति ली थी. तब से यह सेंटर समय-समय पर बच्चों को प्रशिक्षण दे रहा था. वर्तमान में यहां लगभग 20 बच्चे क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे थे, जिनमें अधिकतर बच्चे बिहार से आये हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version