शांति व सौहार्द से मनायें होली

कर्रा. कर्रा और जरियागढ़ थाना में मंगलवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीओ वंदना भारती, तोरपा इंस्पेक्टर

By YOGENDRA GUPTA | March 11, 2025 6:30 PM
an image

कर्रा.

कर्रा और जरियागढ़ थाना में मंगलवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीओ वंदना भारती, तोरपा इंस्पेक्टर अशोक सिंह उपस्थित थे. बैठक में सभी को प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गयी. वहीं रमजान को देखते हुए किसी पर जबरन रंग नहीं लगाने की अपील की गयी. बैठक में कर्रा में 13 मार्च की रात्रि को बड़ाइक टोली में होलिका दहन है और 15 मार्च को धूमधाम से होली मनाने का निर्णय लिया गया. अधिकारियों ने अश्लील और आपत्तिजनक गाने नहीं बजाने को कहा. मौके पर कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजु कुमार, मुखिया रश्मि लकड़ा, मुखिया सुनिता चोचा, पूनम बारला, क्षत्रि हेमरोम, मीना देवी, विनोद प्रसाद सोनी, मकसूद अंसारी, परवेज खान, केदार प्रसाद, दिलीप सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.

मुरहू में शांति समिति की बैठक :

होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version