पिपरवार. होली को लेकर शांति समिति की बैठक पिपरवार थाना परिसर में मंगलवार को टंडवा सीओ विजय दास की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने
By YOGENDRA GUPTA | March 11, 2025 6:42 PM
पिपरवार.
होली को लेकर शांति समिति की बैठक पिपरवार थाना परिसर में मंगलवार को टंडवा सीओ विजय दास की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. सीओ ने समिति के सदस्यों को त्योहार को लेकर जारी सरकारी निर्देशों से अवगत कराया. इसमें डीजे साउंड का उपयोग नहीं करने, अश्लील गाने नहीं बजाने, किसी को जबरन रंग नहीं लगाने, त्योहार के दौरान किसी तरह की अफवाह से बचने आदि की जानकारी दी गयी. सीओ ने कहा कि त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ऐसे तत्वों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. उन्होंने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी मिलने पर पिपरवार पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बैठक में लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनायें दी. मौके पर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा, एरिया सिक्यूरिटी अफसर हेमचंद महतो, मुखिया सरीता कुमारी, महेश कुमार मुंडा, रीना देवी, रमेश भुइंया, रवींद्र कुमार सिंह अब्दुल अंसारी, बीएन महतो, कुदूस मियां, लक्ष्मण मंडल, अंगद महतो, इदरीश असारी, निर्मल महतो, उमेश महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है