फतेहपुर. सिमलाडंगाल पंचायत अंतर्गत शिमलाडंगाल, सेनजुरिया पंचायत के नीमडंगाल टुवरगड़ा गांव में बुधवार को डालसा की ओर से विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. विधिक जागरुकता शिविर पीएलवी साधन मंडल और मुकेश कुमार मंडल ने लगाया. इस दौरान ग्रामीणों को निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने एवं डालसा के विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी. ग्रामीणों को निशुल्क टोल फ्री नंबर 15100 में कॉल कर कानूनी सलाह लेने, जनकल्याणकारी योजना, हिट एंड रन, रोड एक्सीडेंट, नशामुक्ति, बाल विवाह, बाल मजदूरी रोकथाम के बारे में लोगों को बताया गया.
संबंधित खबर
और खबरें