बिंदापाथर. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सोमवार को नाला प्रखंड अंतर्गत आगैया- बांकाशिमल गांव के बीच जोरिया पर ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल की ओर से करीब 3 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया. यह पुल मां तारा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक रबिन सिंह के द्वारा बनाया जा रहा है. विस अध्यक्ष ने कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र में पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक चारों ओर विकास किया जा रहा है. पुल निर्माण के लिए क्षेत्र के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे. काफी पहले से ही पुल निर्माण के लिए प्रोसेस किया गया था. मगर कुछ विभागीय उलझन के कारण टेंडर निकालने में देर हुई. उन्होंने विपक्ष पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका एक भी कार्य इस क्षेत्र में देखने को नहीं मिलता है. मगर लोगों को गुमराह करने के लिए धरना प्रदर्शन करते हैं. कहा कि आज नाला विधानसभा क्षेत्र में उच्च स्तरीय कोल्ड स्टोरेज बनकर तैयार है, जिसकी क्षमता इतनी है कि यहां का किसान उसे क्षमता के अनुसार फसलों को रखकर पूरा नहीं कर सकेंगे. मौके पर खैरा के मुखिया लखीलाल मरांडी, फुटबेड़िया के मुखिया महेश्वर हांसदा, झामुमाे के फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, परितोष यादव, सफीक अंसारी, बमभोला सिंह, विनय पांडे, मारुति सिंह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें