Sports : पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप सह सेलेक्शन ट्रायल दो अगस्त को

रांची. प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर, सब जूनियर पारा एथलेटिक चैंपियनशिप सह सेलेक्शन ट्रायल दो अगस्त को खेलगांव में होगा. इसको लेकर 31 जुलाई को पैरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के अध्यक्ष

By R TIWARY | July 31, 2025 7:43 PM
an image

रांची.

प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर, सब जूनियर पारा एथलेटिक चैंपियनशिप सह सेलेक्शन ट्रायल दो अगस्त को खेलगांव में होगा. इसको लेकर 31 जुलाई को पैरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के अध्यक्ष जटाशंकर चौधरी ने कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलायी. बैठक में विजय कुमार दत्ता को प्रधान संरक्षक की जिम्मेवारी सौंपी गयी. मौके पर श्री चौधरी ने बताया कि जल्द ही पैरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखंड व झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के बीच एमओयू होगा. पैरालिंपिक कमेटी को हरसंभव सहयोग भी मिलेगा. श्री चौधरी ने कहा कि जल्द ही दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए शानदार आयोजन होगा. मौके पर कमेटी के सदस्यों ने विजय कुमार दत्ता को प्रधान संरक्षक बनाये जाने पर बधाई दी है. बैठक में मौजूद राम मनोहर नाथ सहदेव, शुभाशीष झा, सुनील कुमार विश्वास, हीरालाल देशमुख, अजीत कुमार, वीणा कुमारी व बजरंगी प्रियदर्शन ने भी अपने सुझाव दिये.
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version