प्रतिनिधि, खूंटी. जिला स्वास्थ्य समिति ने शनिवार को स्थानीय नगर भवन में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन-सह-सीएचओ सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त लोकेश मिश्र ने दीप जला कर किया. उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं में सहियाओं और सीएचओ की भूमिका की सराहना की. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने में सहियाओं और सीएचओ की अहम भूमिका होती है. सहिया और सीएचओ स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ के रूप में जानी जाती हैं. उन्होंने सभी स्वास्थ्य सहिया और सीएचओ को आगे भी अधिक समर्पित भाव से कार्य करने को प्रेरित किया. उपायुक्त ने सहिया और सीएचओ को किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने को कहा. उन्होंने कहा कि कई बार जागरूकता की कमी के कारण लोगों तक सरकारी योजना नहीं पहुंच पाती हैं. सीएचओ और सहिया प्रभारी तरीके से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करें. समारोह में उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करनेवाली सहिया और सीएचओ को सम्मानित किया. उन्हें प्रमाण पत्र, शील्ड और पुरस्कार प्रदान किया. कार्यक्रम को सीएस डॉ नागेश्वर मांझी सहित अन्य ने संबोधित किया. इस अवसर पर आइइसी नोडल डॉ लाल मांझी, राज्य प्रशिक्षण समन्वयक डॉ मनीर अहमद सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें