टैग मध्य विद्यालय गनैली को मुक्त करने की मांग

तारापुर. प्रखंड के पीएम श्री उच्च विद्यालय माधोडीह में टैग मध्य विद्यालय गनैली को मुक्त करने के लिए वार्ड सदस्य नीरज कुमार ने सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिलाधिकारी एवं

By ANAND KUMAR | May 27, 2025 12:11 AM
an image

तारापुर. प्रखंड के पीएम श्री उच्च विद्यालय माधोडीह में टैग मध्य विद्यालय गनैली को मुक्त करने के लिए वार्ड सदस्य नीरज कुमार ने सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा है. आवेदन में कहा गया है कि चयनित पीएम श्री उच्च विद्यालय में मध्य विद्यालय धनपुरा को संविलियन करना चाहिए, न कि मध्य विद्यालय गनैली या धर्मपुर को. ग्रामीणों ने कहा है कि मध्य विद्यालय धनपुरा सबसे निकटतम विद्यालय है और शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों को निकटतम विद्यालय उपलब्ध कराना आवश्यक है. लेकिन विभाग द्वारा मध्य विद्यालय गनैली को टैग किया जाना नियम के विरुद्ध है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अब धर्मपुर गनैली मध्य विद्यालय को माधोडीह उच्च विद्यालय के साथ टैग करने की तैयारी की जा रही है. बार-बार संविलियन हेतु मध्य विद्यालय का बदला जाना विभागीय आदेश का उल्लंघन है. पंचायत स्तरीय विद्यालय व्यवस्था में मध्य विद्यालय धर्मपुर गनैली पंचायत में अवस्थित है. जबकि उच्च विद्यालय माधोडीह गनैली एवं बेलाडीह पंचायत में स्थित है, जो राज्य सरकार के पंचायत स्तरीय विद्यालय व्यवस्था का उल्लंघन है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे भौतिक रूप से जांच कर निकटतम विद्यालय का चयन करें और संविलियन करें. जिससे विभागीय निर्देशन के पालन हो सके.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version