मुजफ्फरपुर. दुकानदारों की मिलावट की जांच करने के लिए फूड सेफ्टी विभाग दो दिनों से छापेमारी कर रहा है. शनिवार को टीम ने मंदिर के पास दुकानों में छापेमारी की.
By Kumar Dipu | July 20, 2025 6:56 PM
मुजफ्फरपुर.
दुकानदारों की मिलावट की जांच करने के लिए फूड सेफ्टी विभाग दो दिनों से छापेमारी कर रहा है. शनिवार को टीम ने मंदिर के पास दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकानों से दो दर्जन से अधिक सैंपल लिये. खाद्य पदार्थ पेड़ा, खोआ, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ विभिन्न प्रकार के नमूने एकत्र किया. फूड सेफ्टी अधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि फूड सेफ्टी अधिकारियों के द्वारा निरंतर जांच की जाती है, लेकिन इस समय सावन के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जांच पटना स्थित अत्याधुनिक लैब में होगी. अगर कोई सैंपल जांच में फेल मिला तो उसके खिलाफ एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. खाद्य विभाग के निर्देशों पर सावन के मद्देनजर मिठाई की दुकान में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि सावन आ गया है. इसी के चलते मिठाई की दुकान में भारी मात्रा में प्रसाद खरीदते हैं. इन दिनों ही दुकानदार खाद्य पदार्थों में ज्यादा मिलावट करते हैं. इसी मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है और सभी दुकानों पर सैंपलिंग कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है