प्रतिनिधि, मुंगेर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन व प्रैक्ट्रिकल परीक्षा के बकाये राशि की मांग को लेकर 20 मई से बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले धरना पर पर बैठे हैं. संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक सातवें दिन सोमवार को भी धरने पर बैठे रहे. इस वजह से सात दिन से स्नातक सेमेस्टर-तीन के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य बाधित है. महासंघ के मुंगेर विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय द्वारा कई सत्र के बकाया मूल्यांकन राशि, प्रैक्ट्रिकल की मूल्यांकन राशि तथा वीक्षण कार्य की राशि अबतक शिक्षकों को नहीं दी गयी है. सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट-2, सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3, सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-1, सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 तथा सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य की राशि अबतक नहीं दी गयी है. 22 मई को कुलपति प्रो. संजय कुमार से शिक्षकों द्वारा अपने बकाये राशि की मांग को लेकर वार्ता की गयी. कुलपति की ओर से बकाया राशि के जल्द भुगतान का आश्वासन दिया गया है. 24 मई को दोबारा परीक्षा नियंत्रक से वार्ता की गयी, लेकिन वहां भी केवल आश्वासन मिला. जबकि अबतक बकाये राशि के भुगतान को लेकर कोई कार्य तक नहीं किया जा रहा है. बताया गया कि जबतक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा, तबतक शिक्षकों का हड़ताल व धरना जारी रहेगा. मौके पर डॉ रामानुज सिंह, परशुराम कुमार, मो. रियाज उल्लाह अंसारी, मनोज कुमार, अरविंद कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, दिलीप कुमार राय, मनोज कुमार ठाकुर, पुरुषोत्तम कुमार राय आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें