:::::: विद्यार्थियों ने जाना एक-दूसरे की भाषा-संस्कृति

प्रतिनिधि, खूंटी. रांची यूनिवर्सिटी रांची के बिरसा कॉलेज खूंटी और विद्यासागर यूनिवर्सिटी के सेवा भारती महाविद्यालय झाड़ग्राम के बीच बुधवार को बिरसा कॉलेज में फैकल्टी और स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम का

By YOGENDRA GUPTA | March 12, 2025 5:00 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी. रांची यूनिवर्सिटी रांची के बिरसा कॉलेज खूंटी और विद्यासागर यूनिवर्सिटी के सेवा भारती महाविद्यालय झाड़ग्राम के बीच बुधवार को बिरसा कॉलेज में फैकल्टी और स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण कर की गयी. इसके बाद फैकल्टी और स्टूडेंट्स के बीच मुंडारी, संथाली, नागपुरी भाषा-साहित्य, मुंडा और संथाल समुदाय की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति, रीति-रिवाज, वेश-भूषा पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया. कॉलेज की प्राचार्या जे किड़ो ने कहा कि विचारों के आदान-प्रदान होने से एक-दूसरे को समझने का अवसर मिलता है. कार्यक्रम के माध्यम से दोनों कॉलेज के विद्यार्थी एक-दूसरे की भाषा, संस्कृति, आचार- विचार से अवगत हुए. प्राचार्या ने कहा कि ऐसे आयोजनों से एकता और सांस्कृतिक विविधता को बनाये रखने में बल मिलता है. मुंडारी विभाग की विभागाध्यक्ष सावित्री कुमारी ने कहा कि फैकल्टी और स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम हम सभी के लिए फायदेमंद है. राज कुमार गुप्ता ने कहा कि कुछ अच्छा काम करें और अपनी पहचान बनायें. इस अवसर पर नागपुरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कोरनेलियुस मिंज, असिस्टेंट प्रो इंदिरा कोनगाड़ी, काली मुंडू, संगीता सांगा, अभिषेक श्रीवास्तव, सुनिता टोप्पो, डॉ सिजरेन सुरीन, चादमनी हांसदा, सेवा भारती महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रो नरेंद्र नाथ मुर्मू, अनिल कुमार हेमब्रोम, देवव्रत हेमब्रोम, अरिंदम साहा सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version