यात्रीगण ध्यान दें, वंदे भारत प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर आज दोपहर 1.35 बजे आएगी

पटना में प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ, यूपी के गोरखपुर तक जायेगी ट्रेन प्लेटफॉर्म एक पर आज दोपहर 1.35 बजे पहली बार पहुंचेगी वंदे भारतपटना से गोरखपुर का सफर 7 घंटे में

By LALITANSOO | June 19, 2025 8:36 PM
an image

पटना में प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ, यूपी के गोरखपुर तक जायेगी ट्रेन

प्लेटफॉर्म एक पर आज दोपहर 1.35 बजे पहली बार पहुंचेगी वंदे भारत

पटना से गोरखपुर का सफर 7 घंटे में होगा पूरा, यात्रा समय भी घटेगा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जोरदार तैयारियां देखने को मिलीं. शुक्रवार को यह ट्रेन दोपहर 1.35 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी. इसके लिए प्लेटफॉर्म-1 पर विशेष रूप से वीआइपी कार्यालय के सामने एक मंच (स्टेज) तैयार किया गया है. यात्रियों की सुविधा को लेकर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी -नरकटियागंज के रास्ते पाटलिपुत्र व गोरखपुर के बीच यह ट्रेन चलेगी. प्रधानमंत्री 20 जून को पाटलिपुत्र व गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ ट्रेन नंबर 03210 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर करेंगे. गुरुवार देर शाम तक एरिया मैनेजर रवि शंकर महतो, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीसीआइ नीरज पांडे, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार व जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार टीम के साथ तैयारियों की मॉनिटरिंग में जुटे थे.

उद्घाटन स्पेशल का समय

20 जून यानी शुक्रवार को पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (03210) पाटलिपुत्र से 11.50 बजे खुलेगी.12.30 बजे हाजीपुर, 1.35 बजे मुजफ्फरपुर, 3.20 बजे बापूधाम मोतिहारी, 3.40 बजे सगौली, 4.20 बजे बेतिया, 5.10 नरकटियागंज, 6.10 बजे बगहा व 8.10 बजे कप्तानगंज रुकते हुए 9.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह जानकारी सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी.

22 से नियमित 26502-26501 नंबरों से चलेगी

22 जून से 26502-26501 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन गोरखपुर और पाटलिपुत्र से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. गाड़ी सं. 26502 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से 05.40 बजे खुलकर 06.24 बजे कप्तानगंज, 07.30 बजे बगहा, 08.03 बजे नरकटियागंज, 08.35 बजे बेतिया, 08.50 सगौली, 09.08 बजे बापूधाम मोतिहारी, 10.50 बजे मुजफ्फरपुर, 11.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 12.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी सं. 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 15.30 बजे खुलकर 16.08 बजे हाजीपुर, 17.00 बजे मुजफ्फरपुर, 18.23 बजे बापूधाम मोतिहारी, 18.43 बजे सगौली, 19 बजे बेतिया, 19.33 नरकटियागंज, 20.02 बजे बगहा व 21.38 बजे कप्तानगंज रुकते हुए 22.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version