योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें : डीसी
प्रतिनिधि, खूंटी. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को शिक्षा विभाग के योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने और मेनू के
By YOGENDRA GUPTA | March 11, 2025 6:18 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
उपायुक्त लोकेश मिश्र ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को शिक्षा विभाग के योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने और मेनू के आधार पर विद्यार्थियों को भोजन देने का निर्देश दिया. कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें. उपायुक्त ने समय पर छात्रवृत्ति और पोशाक का वितरण करने करने, छुटे हुए छात्रों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने, शिक्षकों का बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने, ड्रॉप आउट बच्चों की विशेष सूची तैयार करने तथा ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़कर उनका पठन-पाठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, बीइओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य उपस्थित थे.
डायलिसिस यूनिट और कुपोषण उपचार केंद्र की स्थापना को लेकर इकरारनामा :
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के योजनाओं को किया समीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है