वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थानांतर्गत बस स्टैंड सहित पानी टंकी व आसपास के इलाके में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले किशोर सहित युवकों के कांवरियों से लगातार छिनतई किये जाने की सूचना मिल रही है. अगर कांवरिया विरोध जताते हैं तो आरोपी हाथापाई तक करने लगता है. इतना ही नहीं आरोपी चाकू से हमला भी कर दे रहा है. इसी तरह का एक मामला रविवार देर रात में पानी टंकी के आगे विद्यापति चौक के पास हुआ. रात को वहां आराम कर रहे उत्तर प्रदेश के दो कांवरिया और बिहार के समस्तीपुर जिले के दो कांवरियों का बटुआ दो लड़कों ने काट लिया.
संबंधित खबर
और खबरें