Home National होश आते ही घायल मेजर ने पूछा, आतंकियों का क्या हुआ

होश आते ही घायल मेजर ने पूछा, आतंकियों का क्या हुआ

0
होश आते ही घायल मेजर ने पूछा, आतंकियों का क्या हुआ

जम्मू : सुंजवां आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले में छह जवान शहीद हो गये. आतंकियों के हमले में घायल हुए मेजर अभिजीत को अब होश आ गया है. होश में आते ही उन्होंने सबसे पहला सवाल पूछा कि आतंकियों का क्या हुआ. मेजर होश में आने के बाद से ही वापस आने के लिए बेताब थे. उन्हें बताया गया कि सभी आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया.

मेजर की इस चिंता पर उनके साथी जवानों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. होश में आने के बाद उन्होंने सबसे पहले देश की चिंता की. अभिजीत जल्द ठीक हो जायेंगे उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. घायल होने के बाद मेजर अभिजीत दो-तीन दिनों तक बेहोश रहे उन्हें पता नहीं था कि इस बीच क्या- क्या हुआ. आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला है. सेना के जवानों ने आतंकियों के इरादों को पूरा नहीं होने दिया.
हमले के पीछे जैश – ए- मोहम्मद का हाथ
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद का हाथ बताया. उन्होंने कहा, इस हमले के लिए उन्हें पाकिस्तान से सपोर्ट मिलता रहा. आतंकी संगठन के लोग उन्हें निर्देश देते रहे. इस हमले के बाद हम सारे सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. पाकिस्तान को सबूत देना एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. हर बार हमने साबित किया है कि इस तरह के हमले में उनका हाथ होता है. पाकिस्तान को इस तरह के हरकत की कीमत चुकानी होगी.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version