Home National जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला

0
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को आतंकियों ने 34 राष्ट्रीय रायफल के कैंप पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. सेना के जवानों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर ली है. इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. गुरूवार रात को भी जम्‍मू बस स्‍टैंड पर रात के 12 बजे सुरक्षा पर तैनात जवानों को ग्रेनेड से निशाना बनाया. हमले में दो पुलिस कर्मियों सहित पांच लोग जख्‍मी हुए हैं. सभी हताहतों को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

ध्यान रहे कि बीती रात आधे घंटे के भीतर दो आतंकी हमले हुए. पहला श्रीनगर में सीआरपीएफ के शिविर और दूसरा जम्मू बस स्टैंड के नजदीक पुलिस के गश्तीदल पर हुआ. करीब पौने दो साल बाद आतंकियों ने जम्मू में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए गुरुवार रात पौने 11 बजे बस अड्डे पर गश्त कर रहे पुलिस के वाहन पर हमला किया
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version