Delhi Election 2020 : वोट डालने के बाद बोले अरविंद केजरीवाल : AAP दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनायेगी

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनायेगी. केजरीवाल ने सिविल लाइंस इलाके में एक मतदान केंद्र पर पत्नी सुनीता तथा बेटे पुलकित के साथ मतदान करने के बाद कहा कि दिल्ली के लोग AAP सरकार के कामों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2020 11:35 AM
an image

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनायेगी. केजरीवाल ने सिविल लाइंस इलाके में एक मतदान केंद्र पर पत्नी सुनीता तथा बेटे पुलकित के साथ मतदान करने के बाद कहा कि दिल्ली के लोग AAP सरकार के कामों के आधार पर वोट करेंगे. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है. मतगणना मंगलवार को होगी.

वोट डालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं सबसे खासकर महिलाओं से वोट डालने की अपील करता हूं. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग काम देखकर वोट डालने का काम कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी सत्ता में वापस आयेगी.’

सुबह 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास से वह अपने परिवार के साथ वोट डालने निकले. मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूर राजपुरा रोड के परिवहन विभाग में उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने से पहले केजरीवाल ने मां का आशीर्वाद लिया. मां के पैर छुए और वोट डालने निकले. मां ने बेटे के सिर पर तिलक कर घर से विदा किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version