Home National राजनीति में उतरेंगी केजरीवाल की बेटी हर्षिता

राजनीति में उतरेंगी केजरीवाल की बेटी हर्षिता

0
राजनीति में उतरेंगी केजरीवाल की बेटी हर्षिता

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी ने भी अब राजनीति में कदम रखने का मन बना लिया है. उन्होंने इसकी शुरुआत भी कर दी है. केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने पार्टी की छात्र शाखा छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) में शामिल होने और आईआईटी दिल्ली में उसकी इकाई खोलने का निर्णय लिया है. सीवाईएसएस आज शुरु हुई.

हर्षिता वहां स्नातक कर रही है. आप की युवा शाखा की दिल्ली, जामिया और जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालयों के अलावा राष्ट्रीय राजधानी के 50 कॉलेजों में मौजूदगी होगी.
सवाल था कि क्या हर्षिता सीवाईएसएस से जुडेगी जिसपर गालिब सभागार मे घोषणा की गयी कि वह आईआईटी दिल्ली में उसका विस्तार करेगी. हर्षिता बोर्ड की परीक्षा में 96 फीसदी अंक लायी थी और वह आईआईटी दिल्ली में प्रवेश पाने के लिए जी परीक्षा उत्तीर्ण हुई. अरविंद केजरीवाल स्वयं आईआईटी खडगपुर से स्नातक हैं. आप ने आज स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 107 वीं जयंती पर अपनी छात्र शाखा का शुभारंभ किया.
आप युवा शाखा (एवाईडब्ल्यू) और छात्र युवा संघर्ष समिति समाज के विभिन्न वर्गों में प्रवेश कर जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में मदद करेगी. पार्टी ने लोकसभा में करारी हार के बाद मिशन विस्तार कार्यक्रम शुरु किया है. अरविंद केजरीवाल की बेटी के राजनीति में कदम रखने से कई सवाल खड़े होने लगे है आंदोलन से पैदा हुई इस पार्टी के भविष्य पर भी सवाल खड़ा होने लगा है. विरोधियों ने यहां तक कह दिया है कि दूसरी पार्टी की तरह परिवारवाद का बीज इस पार्टी में भी बो दिया गया है. हालांकि पार्टी के नेता इससे इत्तेफाक नहीं रखते.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version