Home National केजरीवाल ने एलजी को लिखी चिट्ठी, कहा, मोदी जी आपको उपराष्ट्रपति नहीं बनायेंगे

केजरीवाल ने एलजी को लिखी चिट्ठी, कहा, मोदी जी आपको उपराष्ट्रपति नहीं बनायेंगे

0
केजरीवाल ने एलजी को लिखी चिट्ठी, कहा, मोदी जी आपको उपराष्ट्रपति नहीं बनायेंगे

नयी दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जंग एक बार फिर शुरू हो गयी है. पिछले कुछ महीनों से दोनों ने एक दूसरे पर हमला करना बंद कर दिया था, लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्टी लिखकर एक बार फिर जंग का आगाज कर दिया है. केजरीवाल ने इस चिट्टी में नजीब जंग पर केंद्र सरकार की चापलूसी समेत कई गंभीर आरोप लगाये हैं.

चिट्टी में केजरीवाल ने लिखा है मैं आपको यह बता दूं कि आप उनके कहने पर कितने भी गैर- कानूनी, जनविरोधी और असंवैधानिक काम कर लीजिए वो आपको उपराष्ट्रपति नहीं बनायेंगे. केजरीवाल ने पूरी चिट्ठी में मोदी और एलजी पर आरोप लगाया है कि उनके हर एक काम की सीबीआई जांच करायी जाती है. उनके हर फैसले पर कड़ी नजर रखी जाती है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अच्छा काम कर रहे हैं हमें आपकी सीबीआई और एसीबी के छापे का इंतजार है.
अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार इन दिनों विपक्ष के निशाने पर है. दो दिनों से दिल्ली सरकार सिख समुदाय को निशाना बनाकर विज्ञापन दे रहे हैं. इन विज्ञापनों पर होने वाले खर्च को लेकर भी दिल्ली सरकार निशाने पर है. अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं.आम आदमी पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि वो पंजाब के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी.
पिछले दिनों विधानसभा में भी संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम आपकी सीबीआई और एसीबी से डरने वाले नहीं है. हम आपके छापे और समन के लिए तैयार हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि हम पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version