Rajya Sabha Chunav: ‘केजरीवाल रिमोट कंट्रोल के जरिए चलाते हैं पंजाब सरकार’, राज्यसभा जाने की अटकलों पर अनुराग ठाकुर का हमला

Rajya Sabha Chunav: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसा है. उन्होंने पंजाब की जनता से सवाल भी पूछे हैं.

By ArbindKumar Mishra | February 26, 2025 4:25 PM
an image

Rajya Sabha Chunav: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलों पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “पंजाब सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है. इसलिए, मैं पंजाब के लोगों से पूछना चाहता हूं – क्या आप अरविंद केजरीवाल, जो रिमोट कंट्रोल के जरिए राज्य सरकार चलाते हैं, को पंजाब से सांसद के रूप में देखना चाहते हैं?”

पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से करारी हार के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं. ये अटकलें केजरीवाल की हार के बाद से ही लगाए जा रहे हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी ने अटकलों को खारिज कर दिया है.

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने केजरीवाल को लेकर किया था दावा

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सबसे पहले दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं. उन्होंने कहा था- केजरीवाल संजीव अरोड़ा की जगह राज्यसभा जाएंगे और अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट सीट से उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाएगा. बाजवा की भविष्यवाणी आधी सच हुई है, आप ने प्रताप अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.

मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version